देश की खबरें | राजस्थान उपचुनाव में सभी सीट जीतेगी भाजपा: राठौड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य में आगामी उपचुनावों में सभी सीट पर पार्टी की जीत का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि ‘‘सभी सीट पर कमल खिलेगा’’।
जयपुर, पांच अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य में आगामी उपचुनावों में सभी सीट पर पार्टी की जीत का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि ‘‘सभी सीट पर कमल खिलेगा’’।
राठौड़ ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर सांगठनिक स्तर पर रणनीति तैयार कर ली गई है। भाजपा अपनी सीट पर तो जीत दर्ज करेगी ही, कांग्रेस से उसकी सीट भी छीन लेगी और सभी सात सीटों पर ‘कमल’ खिलेगा।’’
राज्य में विधानसभा की सात सीट खाली हैं, जिन पर उपचुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राज्य में आगामी उपचुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में लगा दिया है और वह 'हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता' के ध्येय वाक्य पर निरंतर कार्य कर रही है।’’
राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस दलित-विरोधी पार्टी है। कोई भी दलित नेता अगर आगे बढ़ता है तो कांग्रेसी उसे निशाना बनाते हैं। कांग्रेस पार्टी हल्की और स्तरहीन राजनीति पर उतर आई है।’’
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो दलित, वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और इन वर्गों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और दलित नेताओं को भी राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे है, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा दलितों को लक्ष्य बनाया जा रहा है।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)