देश की खबरें | राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से पहले तेलंगाना का दौरा करेंगे भाजपा नेता

नयी दिल्ली, 27 जून केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आगामी दो और तीन जुलाई को हैदराबाद में होने वाली पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से पहले तेलंगाना के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता संगठनात्मक बैठकों और अन्य संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उनसे जमीनी स्तर की जानकारी हासिल करेंगे। ज्ञात हो कि तेलंगाना में हुए पिछले कुछ चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इससे उत्साहित होकर वह राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत पार्टी के नेता लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और उनसे संवाद कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के दौरे का खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये नेता राज्य की सभी 119 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। इस दौरान उनकी कोशिश तीन जुलाई को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाने की भी होगी।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के ‘‘भ्रष्ट और वंशवादी’’ शासन को समाप्त करने के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने को तैयार है।

उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से भाजपा की संभावनाओं को और बल मिलेगा।

कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में पहली बार राज्य में इस प्रकार की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं की भागीदारी होगी। उन्होंने दावा किया कि लोग टीआरएस के शासन को समाप्त करने के लिए भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देश रहे हैं।

तीन जुलाई को कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा की कोशिश है बैठक का अधिक से अधिक लाभ उठाए और लोगों के बीच अपनी पैठ कायम करे। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता सम्मिलित होंगे।

भाजपा संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य, पार्टी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में तेलंगाना की संस्कृति की छाप दिखेगी।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में टीआरएस ने पिछले विधानसभा चुनावों में शानदार वापसी की थी। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चार सीटों पर दर्ज की और उसके बाद हैदराबाद नगरपालिका के चुनाव तथा कुछ उपचुनावों में भी उसने शानदार प्रदर्शन किया।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि तेलंगाना को भाजपा ने कितनी गंभीरता से लिया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अन्य पिछड़ा वर्ग से ताललुक रखने वाले अपने नेता के लक्ष्मण को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का सदस्य बनाया है।

तेलंगाना में 2023 के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)