देश की खबरें | अहमदाबाद में रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव में भाजपा नेताओं ने भाग लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और राज्य के भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को यहां भगवान जगन्नाथ मंदिर में ‘नेत्रोत्सव’ में भाग लिया। बारह जुलाई को यहां निकाली जाने वाली रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव मनाया गया।

अहमदाबाद, 10 जुलाई गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और राज्य के भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को यहां भगवान जगन्नाथ मंदिर में ‘नेत्रोत्सव’ में भाग लिया। बारह जुलाई को यहां निकाली जाने वाली रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव मनाया गया।

गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को रथ यात्रा के लिए अनुमति दी थी, जो शहर के जमालपुर इलाके में स्थित मंदिर से निकाली जाएगी और इसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सीमित संख्या में लोग भाग लेंगे।

प्रदेश के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल और विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने मंदिर में आयोजित नेत्रोत्सव में भाग लिया।

नेत्रोत्सव में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा के उनके मामा के यहां से लौटने की पौराणिक घटना को जीवंत करते हुए प्रतीक रूप में उनकी आंखों को ढंका जाता है। इसके बाद ध्वजारोहण में मंदिर की पताका बदली जाती है।

सोमवार को रथयात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंदिर में ‘मंगला आरती’ में भाग लेंगे। राज्य सरकार ने महामारी के मद्देनजर फैसला किया है कि तीन रथों और दो अन्य वाहनों के अलावा रथ यात्रा में अन्य कोई वाहन, अखाड़े, हाथी आदि भाग नहीं लेंगे। रथ यात्रा के मार्ग पर भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए सुबह से लेकर दोपहर तक कर्फ्यू लगाया जाएगा।

पिछले साल गुजरात उच्च न्यायालय ने महामारी के बीच परंपरागत तरीके से रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी थी और तब मंदिर परिसर में ही प्रतीक स्वरूप आयोजन किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\