जरुरी जानकारी | बिहार के पहले अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का बिहटा में उद्घाटन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिहार के पहले शुष्क बंदरगाह और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) का सोमवार को राजधानी पटना के बाहरी इलाके बिहटा में उद्घाटन किया गया।

पटना, 21 अक्टूबर बिहार के पहले शुष्क बंदरगाह और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) का सोमवार को राजधानी पटना के बाहरी इलाके बिहटा में उद्घाटन किया गया।

इसकी स्थापना से बिहार में माल के भंडारण, सीमा शुल्क सेवाओं और मल्टी-मॉडल परिवहन के जरिये लॉजिस्टिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

शुष्क बंदरगाह एक अंतर्देशीय टर्मिनल होता है जो सड़क या रेल के जरिये बंदरगाह से जुड़ा होता है। यह बंदरगाह पर उतारे गए माल को देश के अंदरुनी गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए परिवहन के एक केंद्र के रूप में कार्य करता है।

राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया। मिश्रा ने इसे बिहार के लिए बड़ा दिन बताते हुए कहा, ‘‘यह सुविधा हमारे औद्योगिक क्षेत्र को बदल देगी। पहले बिहार के निर्यातकों और आयातकों को अपने गृह राज्य से हजारों किलोमीटर दूर स्थित बंदरगाहों या अन्य राज्यों में सीमा शुल्क मंजूरी लेनी पड़ती थी।”

उन्होंने कहा, ‘‘अब बिहटा में आईसीडी के खुलने से राज्य के आयातक-निर्यातक वैश्विक बाजारों में खुद को स्थापित करने और प्रतिस्पर्धात्मक रूप से भाग लेने में सक्षम होंगे क्योंकि यहां सीमा शुल्क निकासी सुविधाएं उपलब्ध हैं।’’

आईसीडी बिहटा को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने अंतर्देशीय कंटेनर डिपो के रूप में अनुमोदित किया है।

बिहार उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कोलकाता बंदरगाह, हल्दिया, विशाखापत्तनम, मुंद्रा और अन्य प्रमुख बंदरगाहों से रेल मार्ग के जरिये अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां पर आधुनिक भंडारण, सीमा शुल्क निकासी और परिवहन सेवाएं मिलने से राज्य के आयातकों और निर्यातकों को एक ही जगह पर सभी समाधान मिल पाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\