जरुरी जानकारी | पूर्वी क्षेत्र का वृद्धि इंजन बनने की ओर अग्रसर है बिहार: मंत्री नीतीश मिश्रा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य अगले दो महीनों में विभिन्न संभावित क्षेत्रों में पूंजी आकर्षित करने के लिए कुछ नीतियां पेश करने की योजना बना रहा है और पूर्वी क्षेत्र का वृद्धि इंजन बनने के लिए तैयार है।

कोलकाता, दो जुलाई बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य अगले दो महीनों में विभिन्न संभावित क्षेत्रों में पूंजी आकर्षित करने के लिए कुछ नीतियां पेश करने की योजना बना रहा है और पूर्वी क्षेत्र का वृद्धि इंजन बनने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि राज्य उद्योग तथा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़े व छोटे दोनों प्रकार के व्यवसायों के अनुकूल रणनीतिक उपायों को लागू कर रहा है, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वी भारत को वृद्धि इंजन के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

मिश्रा ने कोलकाता में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 के पहले रोड शो के मौके पर सोमवार को कहा, ‘‘ बिहार देश की वृद्धि में हिस्सा लेने और पूर्वी क्षेत्र का वृद्धि इंजन बनने के लिए तैयार है।’’

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कंपनियों के करीब 90 अधिकारियों और उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

राज्य के पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार की आकर्षक प्रोत्साहन योजना तथा निवेशकों के लिए इसे अनुकूल बनाने की इच्छा को रेखांकित किया। 13 करोड़ की आबादी वाला यह राज्य उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार प्रदान करता है।

बिहार दिसंबर में अपने 2024 निवेश शिखर सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए रोड शो कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\