जरुरी जानकारी | सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है बिहार: शाहनवाज हुसैन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार देश के उद्योगपतियों के बीच सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है और इसके ब्रांड एम्बेसेडर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

नयी दिल्ली, पांच मई भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार देश के उद्योगपतियों के बीच सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है और इसके ब्रांड एम्बेसेडर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

शाहनवाज हुसैन ने 12 मई को नयी दिल्ली में बिहार के अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन के आयोजन की घोषणा करते हुए यह कहा।

उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, अडाणी समूह और दुबई का लुलू समूह भी इस निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेगा। हुसैन ने कहा, ‘‘बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और यह निवेशकों के लिए विशेषकर कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और चमड़े के क्षेत्र में सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है क्योंकि राज्य दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ) गलियारे के दायरे में आता है।’’

बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए हुसैन ने कहा कि अवसंरचना विकास के मामले में उन्होंने राज्य के लिए बहुत काम किया है।

यहां बिहार भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए रनवे तैयार कर दिया है और अब उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए दौर के लिए उड़ान भरेगा।’’

राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी बिहार के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और उनके नेतृत्व में राज्य देश में उद्योगपतियों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है।’’

हुसैन ने कहा कि बिहार देश में एथनॉल का केंद्र बनता जा रहा है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में 17 एथनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\