देश की खबरें | गुजरात में भाजपा की भारी लहर, इस बार पार्टी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड : अनुराग ठाकुर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि गुजरात में ‘भाजपा की भारी लहर’ है और इस बार पार्टी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी तथा राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी।

नयी दिल्ली/मालवन, 16 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि गुजरात में ‘भाजपा की भारी लहर’ है और इस बार पार्टी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी तथा राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी।

ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार 400 से अधिक संसदीय सीटें जीतकर ‘‘2024 में सत्ता में वापस आएगी।’’

गुजरात के वलसाड जिले के मालवन गांव में भाजपा की ‘गौरव यात्रा’ को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हिंदू प्रतीकों का सम्मान किया गया और अयोध्या में राम मंदिर एक वास्तविकता बन गया।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहले एक ‘‘इतालवी महिला’’ प्रधानमंत्री का ‘‘अपमान’’ करती थी अब ‘‘एक इटालिया उनकी मां का अपमान कर रहा है।’’

हालांकि ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं, जिनका जन्म इटली में हुआ था और आप की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे।

केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री ने कहा, ‘‘पहले एक इतालवी महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करती थी, अब एक इटालिया उनकी मां का अपमान कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि गुजरात ने कभी इस ‘‘अपमान’’ को स्वीकार नहीं किया और अब भी इसे स्वीकार नहीं करेगा। ठाकुर ने कहा, ‘‘गुजरात, मुंहतोड़ जवाब देगा।’’

रविवार को ठाकुर ने डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि यह आम जनता के लिए बैंकिंग की प्रक्रिया को और आसान बनाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\