देश की खबरें | बंगाल: निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने ‘आंशिक काम बंदी’ का आह्वान किया, आपात सेवाएं जारी रहेंगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने शनिवार को राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों में 14 अक्टूबर से 48 घंटे की ‘‘आंशिक काम बंदी’’ का आह्वान किया।
कोलकाता, 12 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने शनिवार को राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों में 14 अक्टूबर से 48 घंटे की ‘‘आंशिक काम बंदी’’ का आह्वान किया।
उन्होंने यह आह्वान आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किया है।
हालांकि, ‘हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ऑफ प्राइवेट हॉस्पिटल्स’ के बैनर तले चिकित्सकों ने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में आपात सेवाएं जारी रहेंगी।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के आंदोलनकारी चिकित्सकों की मांगों के संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर जोर देते हुए निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कहा कि पूरा चिकित्सक समुदाय स्थिति को लेकर चिंतित है।
चिकित्सकों ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘14 अक्टूबर से निजी अस्पतालों के ज्यादातर डॉक्टर कोई भी गैर-आपातकालीन ड्यूटी नहीं करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मरीज को इससे परेशानी न हो, क्योंकि सभी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।"
‘‘आंशिक काम बंदी’’ की शुरूआत 14 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से होगी।
चिकित्सकों ने कहा कि अगर उन्हें राज्य सरकार से ‘‘उचित जवाब’’ नहीं मिलता है तो उनका आंदोलन आगे बढ़ाया जा सकता है।
चिकित्सकों ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की मांगों पर ध्यान दे और सहानुभूति के साथ उन पर विचार करे। अगर सरकार की ओर से उचित जवाब मिलता है, तो हम अपने सामान्य कामकाज पर लौट जाएंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)