देश की खबरें | बालासाहेब को अपने पुत्र को सत्ता के लिए विचारधारा से भटकते देखकर दुख हो रहा होगा: चौहान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे को अपने बेटे को सत्ता के लिए अपनी विचारधारा से भटकते देखकर दुख हो रहा होगा।

काटोल(महाराष्ट्र), 17 नवंबर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे को अपने बेटे को सत्ता के लिए अपनी विचारधारा से भटकते देखकर दुख हो रहा होगा।

चौहान 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चरणसिंह ठाकुर के समर्थन में यहां आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। ठाकुर का मुकाबला मौजूदा विधायक अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख से है, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘‘मैं (दिवंगत) बालासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लेकिन आज वह जहां भी हैं, उन्हें अपने बेटे को सत्ता की खातिर अपनी विचारधारा से भटकते देखकर बेहद दुख हो रहा होगा।’’

भाजपा ने कई मौकों पर उद्धव पर कांग्रेस का साथ देकर महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन का हिस्सा बनने को लेकर निशाना साधा है, जो पहले अविभाजित शिवसेना के प्रमुख थे। भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि उनके पिता कांग्रेस पार्टी के कट्टर विरोधी थे।

चौहान ने दावा किया कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड महामारी के दौरान देश की सेवा कर रहे थे, तब उद्धव अपने बंगले से बाहर भी नहीं निकले। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी उस समय (मध्य प्रदेश का) मुख्यमंत्री था, लेकिन लोगों के लिए हमेशा क्षेत्र में रहता था।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘(केंद्रीय गृहमंत्री) अमित शाह आज यहां आने वाले थे। लेकिन उन्होंने मणिपुर से जुड़े जरूरी सुरक्षा मुद्दों के लिए प्रचार छोड़ दिया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश पहले है और फिर चुनाव।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए लोगों की सेवा करना भगवान की पूजा करने के समान है। उन्होंने कहा कि एमवीए ने महाराष्ट्र का “महाविनाश” किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\