देश की खबरें | ‘असम के मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस नहीं जारी कर अदालती आदेश का उल्लंघन किया’
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सोनापुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी नहीं करके अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है।
गुवाहाटी, 13 सितंबर असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सोनापुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी नहीं करके अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है।
सैकिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और गुवाहाटी उच्च न्यायालय दोनों का आदेश है कि सरकार को अतिक्रमण रोधी कार्रवाई से पहले पूर्व सूचना देनी चाहिए।
कांग्रेस विधायक ने संवाददाताओं से कहा, "सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के मामले में भी यह आवश्यक है, लेकिन मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि इस तरह के किसी नोटिस की आवश्यकता नहीं है।"
सैकिया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अदालत के आदेशों का उल्लंघन करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और संविधान के भी खिलाफ गए हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री के इस आरोप पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि 'कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से मैं, बेदखल किए गए लोगों को सरकार की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहा हूं। यह पूरी तरह से झूठ है।'
सैकिया ने कहा कि इसके अलावा, आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी के अनुसार, सोनापुर क्षेत्रधिकारी ने 29 अगस्त को स्पष्ट रूप से कहा था कि सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं है। उस वक्त विधानसभा का सत्र चल रहा था।
विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘"मैंने पूछा था कि क्या क्षेत्र में कोई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है, तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया था, लेकिन अचानक मुझे खबर मिली कि बेदखली चल रही है।"
कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला अधिकारियों ने सोनापुर सर्किल के अंतर्गत कोचुटोली गांव में अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चलाया था, जब बृहस्पतिवार को हिंसा हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने धारदार हथियारों, लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)