हिमाचल में अवैध रूप से दंपत्ति को ले जा रही थी एम्बुलेंस, मामला दर्ज
पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिमला, 17 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में एक एम्बुलेंस को मिले कर्फ्यू पास का दुरुपयोग कर उसके द्वारा अवैध रूप से एक दंपत्ति को हमीरपुर जिले से कुल्लू पहुंचाने की कोशिश करते पकड़े जाने पर शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस में सवार दंपत्ति और चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने कहा कि दंपत्ति हमीरपुर से कुल्लू जिला स्थित अपने घर जा रहे थे।
राज्य के पुलिस महानिदेशक सीता राम मार्डी ने आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर अवैध काम न करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)