जरुरी जानकारी | एयरबस भारत से और अधिक कलपुर्जे खरीदेगी: सीईओ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गिलाउमे फाउरी ने कहा कि वह भारत से कलपुर्जों की खरीद बढ़ाएंगे।
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गिलाउमे फाउरी ने कहा कि वह भारत से कलपुर्जों की खरीद बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि एयरबस ने 2019-24 के दौरान भारत से कलपुर्जों और सेवाओं की खरीद को दोगुना कर दिया है। गौरतलब है कि इस यूरोपीय कंपनी को इंडिगो और एयर इंडिया से बड़ी संख्या में विमानों के ऑर्डर मिले हैं।
भारत में कंपनी के 100 से अधिक आपूर्तिकर्ता हैं।
फाउरी ने सोमवार को दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भारत में काफी अवसर हैं। वह फ्रेंच एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीआईएफएएस) के चेयरमैन भी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम (कलपुर्जों की खरीद) बढ़ाना जारी रखेंगे... हम हर पांच साल में, यानी आने वाले दशक की शुरुआत तक इसे दोगुना करेंगे।’’
कंपनी भारत से सालाना दो अरब अमेरिकी डॉलर की खरीद करती हैं।
भारतीय बाजार के बारे में, फाउरी ने कहा कि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है और एयरलाइन कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)