Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई

दिल्ली में बुधवार को सुबह हवा जहरीली रही और वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में बनी रहीं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मामूली रूप से गिरावट के साथ 356 पर दर्ज किया गया, जबकि बवाना, मुंडका, वजीरपुर और एनएसआईटी द्वारका, इन चार केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में बताया.

air quality (img: tw)

नयी दिल्ली, 6 नवंबर : दिल्ली में बुधवार को सुबह हवा जहरीली रही और वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में बनी रहीं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मामूली रूप से गिरावट के साथ 356 पर दर्ज किया गया, जबकि बवाना, मुंडका, वजीरपुर और एनएसआईटी द्वारका, इन चार केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में बताया. पिछले दो दिनों से दिल्ली का एक्यूआई ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी के उच्च स्तर पर दर्ज किया गया है. सोमवार को सुबह नौ बजे यह 373 था और मंगलवार को 384 दर्ज किया गया था.

एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. यह भी पढ़ें : चीता परियोजना पर समन्वय के लिए मध्यप्रदेश-राजस्थान संयुक्त समिति का गठन

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है और दिन तथा रात के समय धुंध छाई रहेगी.

इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत रहा.

Share Now

\