देश की खबरें | अहमदाबाद विमान दुर्घटना: 259 पीड़ितों की पहचान हुई, 256 शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद, 23 जून एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के 11 दिन बाद, अधिकारियों ने 259 पीड़ितों की पहचान की पुष्टि की है, जिनमें 199 भारतीय और ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के 60 नागरिक शामिल हैं, जबकि 256 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तीन ब्रिटिश नागरिकों के शवों को विमान से भेजने की प्रक्रिया जारी है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि 259 पीड़ितों में 199 भारतीय (180 यात्री और 19 जमीन पर चपेट में आए लोग), सात पुर्तगाली नागरिक, 52 ब्रिटिश नागरिक और एक कनाडाई शामिल हैं। 259 पीड़ितों में से 253 की पहचान डीएनए मिलान के आधार पर की गई, जबकि शेष छह की पहचान चेहरे के आधार पर की गई।

डीएनए परीक्षण के माध्यम से अब तक पहचाने गए 253 व्यक्तियों में से 240 बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में सवार यात्री और 13 गैर-यात्री थे, जो विमान दुर्घटना के बाद जमीन पर मारे गए थे।

अस्पताल ने बताया कि 19 गैर-यात्री व्यक्तियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इनमें से 13 पीड़ितों की पहचान डीएनए रिपोर्ट से तथा छह की पहचान चेहरे से की गई।

अब तक जिन भारतीय पीड़ितों की पहचान हो गई है वे गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नगालैंड सहित देश के विभिन्न भागों के रहने वाले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)