चंडीगढ़, 29 दिसंबर आम आदमी पार्टी के नेता राधव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी सुनिश्चित करेगी कि पुलिस बल स्वतंत्रता से काम करे और उसमें राजनीतिक हस्तक्षेप बंद हों।
पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी चड्ढा ने पुलिस की छवि खराब करने वाली कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा और इसे ‘‘शर्मनाक’’ करार दिया।
यहां पत्रकारों से बातचीत में चड्ढा ने कहा कि आप ऐसा माहौल तैयार करेगी जहां राजनीतिक हस्तक्षेप बंद हो और पुलिस स्वतंत्र तरीके से काम कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस सिर्फ पुलिसिंग का काम करेगी।’’
दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से विधायक चड्ढा का मानना है कि अगर पुलिस पर से राजनीतिक दबाव खत्म हो जाए तो राज्य से मादक पदार्थ की समस्या, परिवहन और केबल माफिया सब खत्म हो जाएंगे।
उन्होंने पुलिस के लिए भत्ते बढ़ाने और उनके काम के घंटों का नियमन करने का भी वादा किया।
पुलिसकर्मियों के बारे में सिद्धू की अपमानजनक टिप्पणी की आलोचना करते हुए आप नेता ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पुलिस को बदनाम करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है।
सुल्तानपुर लोधी में एक रैली के दौरान सिद्धू ने कथित रूप से कहा था कि एक विधायक ‘‘थानेदार की पैंट गीली करा सकता है।’’
सिद्धू ने एक अन्य नेता की तारीफ करते हुए रविवार को बटाला में हुई एक रैली में फिर से यह बात दुहरायी।
चड्ढा ने कहा कि सिद्धू और कांग्रेस नेता पंजाब पुलिस के कर्मियों को ‘सजावटी सामान’ की तरह देखते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)