देश की खबरें | अंडमान और निकोबार में कोविड का एक नया मामला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस के एक नए मरीज की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 7,634 हो गए हैं।

पोर्ट ब्लेयर, 12 अक्टूबर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस के एक नए मरीज की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 7,634 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यहां वीर सावरकर हवाई अड्डे पर मुसाफिरों की जांच में एक नया मामला सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि द्वीप समूह में कोविड-19 के कुल 10 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और यह सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं जिसका राजधानी पोर्ट ब्लेयर भी हिस्सा है। उन्होंने बताया कि दो अन्य जिले -उत्तर और मध्य अंडमान और निकोबार कोरोना वायरस से मुक्त हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक और मरीज के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रामक रोग से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7495 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है और मृतक संख्या 129 पर स्थिर है।

अधिकारी के मुताबिक, 4,57,965 लोगों को अब तक कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 2,91,469 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,66,496 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\