बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच के तट से गुजरा

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार तड़के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

चक्रवात I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चेन्नई, 19 नवंबर : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार तड़के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र चेन्नई और पुडुचेरी के बीच तट को पार कर गया. यह भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी के ऊपर इस सप्ताह बन सकता है चक्रवात ‘जवाद’, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में अलर्ट

आईएमडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 19 नवंबर 2021 को तड़के तीन से चार बजे के बीच पुडुचेरी और चेन्नई के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के आसपास के तटों को पार कर गया.’’

Share Now

\