देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 887 नये मामले

रायपुर, 17 मार्च छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 887 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,19,717 हो गई है।

राज्य में बुधवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 189 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में इस अवधि में छह मरीजों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह के दौरान यह पहली बार है जब एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के जो 887 मामले आए उनमें रायपुर जिले से 287, दुर्ग से 243, राजनांदगांव से 46, बालोद से 10, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से चार, धमतरी से 17, बलौदाबाजार से 17, महासमुंद से 21, गरियाबंद से आठ, बिलासपुर से 58, रायगढ़ से 18, कोरबा से तीन, जांजगीर—चांपा से 16, मुंगेली से दो, सरगुजा से 36, कोरिया से 25, सूरजपुर से 10, बलरामपुर से तीन, जशपुर से 20, बस्तर से नौ, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से दो, कांकेर से छह, नारायणपुर से दो, बीजापुर से एक और अन्य राज्य से एक है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,19,717 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें 3,10,503 इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 5299 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस वायरस से अबतक 3915 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 57,937 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 821 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)