आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 75 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 722 हुयी

ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कारण तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है ।

जमात

अमरावती, 20 अप्रैल आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन में सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही सूबे में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ कर 722 हो गयी ।

ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कारण तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है ।

कोरोना वायरस पर जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस वायरस से संक्रमित 27 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और राज्य में अबतक कुल 92 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक महिला पुलिस उप निरीक्षक तथा सात अन्य सरकारी अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं ।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में 3775 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 75 में संक्रमण की पुष्टि हुयी है जब​कि बाकी नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक रही।

इसके अनुसार राज्य में अबतक 30 हजार 733 नमूनों की जांच की गयी है जिसमें से 30 हजार 11 में इसकी पुष्टि नहीं हुयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\