देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले, छह की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,483 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 27 अगस्त गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,483 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | India-China LAC Row: विदेश मंत्रालय ने कहा, वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेना के हटने से बात बनेगी.

विभाग ने कहा कि दिनभर में कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 171 हो गई।

विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 356 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | Monsoon Session: मानसून सत्र को लेकर बैठक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिए खास निर्देश.

अब तक कोविड-19 के कुल 11,867 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में गोवा में 3,445 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\