विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोविड-19 के 422 नये मामले , अधिकतर विदेशी कामगार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 422 नये मामले सामने आये जिसमें से अधिकतर डॉर्मेटरी में रहने वाले विदेशी कामगार हैं।

सिंगापुर, 11 जून सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 422 नये मामले सामने आये जिसमें से अधिकतर डॉर्मेटरी में रहने वाले विदेशी कामगार हैं।

422 नए मामलों के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,387 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस महामारी फैलाने के आरोप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल.

इनमें से मात्र एक मरीज सिंगापुर का नागरिक है।

मंत्रालय ने कहा कि बाकी 421 मरीजों में से सभी विदेशी कामगार है जो डॉर्मेटरी में रह रहे थे और यह इस संक्रमण के प्रसार का मुख्य स्रोत है।

यह भी पढ़े | कोरोना से पूरा पाकिस्तान बेहाल, लेकिन इमरान खान को सता रही भारत की चिंता, कहा- हेल्प के लिए हूं तैयार.

कोरोना वायरस के नए रोगियों में पांच सामुदायिक मामले शामिल थे। सिंगापुरी नागरिक ऐसे रोगियों में से एक है। सभी सामुदायिक मामले बिना लक्षण वाले हैं और ये सभी मंत्रालय के सक्रिय जांच उपायों से सामने आये।

सिंगापुर में व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियां दो जून से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलने के बाद सामुदायिक मामले बढ़ने शुरू हुए।

बुधवार को 655 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों और सामुदायिक इकाइयों से छुट्टी दी गई। इस प्रकार, स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढकर 26,523 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती 220 मरीजों में से तीन की हालत नाजुक है। वहीं 12,185 लोगों को मामूली लक्षणों के बाद सामुदायिक इकाइयों में रखा गया है।

सिंगापुर में कोविड-19 से 25 व्यक्तियों की मौत हुई है, वहीं इससे संक्रमित पाये गए नौ अन्य की मौत अन्य कारणों से हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\