देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3659 नये मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3659 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7941762 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

मुंबई, 21 जून महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3659 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7941762 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन पहले संक्रमण के 2354 नये मामले सामने आये थे । उन्होंने बताया कि कल की अपेक्षा आज की संख्या 1305 अधिक अथवा 55 फीसदी अधिक है ।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3356 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7769958 पर पहुंच गयी है ।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुयी है जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 147889 पर पहुंच गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 24915 मरीज उपचाराधीन हैं ।

उन्होंने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 1781 नये मामले सामने आये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\