देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 316 नए मामले सामने आए, 41 और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 0.44 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड​​-19 के 316 नए मामले सामने आए और 41 मौतें हुईं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

नयी दिल्ली, आठ जून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 0.44 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड​​-19 के 316 नए मामले सामने आए और 41 मौतें हुईं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में सोमवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें मॉल के साथ ही सोमवार से सम-विषम आधार पर बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई। दिल्ली मेट्रो ने भी 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया।

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कल कोविड​​-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे, जो दो मार्च के बाद से सबसे कम है, जब संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत थी। 36 मौतें हुई थी।

नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन में 41 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,668 हो गई।

रविवार को, दिल्ली में 34 मौतें हुई थी, जो लगभग दो महीनों में सबसे कम थी और 0.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 381 मामले आए थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल के बाद से, दैनिक मामलों और मृतक संख्या दोनों में वृद्धि हो रही थी। 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक मामले आए थे और 277 मौतें हुई थी, जबकि 22 अप्रैल को 306 मौतें हुई थीं। तीन मई को शहर में रिकॉर्ड 448 मौतें हुई थी।

हालांकि, मामलों की संख्या में गिरावट आई है और संक्रमण दर भी पिछले कई दिनों से घट रही है। पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट आ रही है।

पिछले 24 घंटों में कुल 71,879 जांच की गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान 521 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई या बाहर चले गए।

अस्पतालों में उपलब्ध 24,208 बिस्तरों में से 21,595 खाली हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,962 है, जिनमें से 1,795 गृह पृथकवास में हैं।

उसमें कहा गया कि दिल्ली में अब कुल मामले 14,29,791 हैं और अब तक 14 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

शहर में पिछले 24 घंटों में 66,175 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें 32,408 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। दिल्ली में अब तक कुल 57,32,699 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें 13,18,084 लोगों को दोनों खुराकें दी गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\