देश की खबरें | अंडमान में कोविड-19 के 27 नए मामले, अबतक 5289 हुए संक्रमित

पोर्ट ब्लेयर, 17 अप्रैल कई महीनों तक कोरोना वायरस को नियंत्रण में रखने के बाद अंडमान एवं निकोबार भी देशभर में फैली इस महामारी की दूसरी लहर महूसस करने लगा और इस द्वीपसमूह में 27 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,289 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिर को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नये मरीजों में सात की यात्रा की पृष्ठभूमि रही है जबकि 20 अन्य के संक्रमित होने का पता तब चला जब मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63 हो गई है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कम से कम 28 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही अबतक इस द्वीपसमूह पर 5110 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 116 मरीज उपचाराधीन हैं ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुख्य भूमि से यहां आ रहे लोगों के लिए रैपिड एंटीजन परीक्षण से गुजरना अनिवार्य है। जो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाएंगे उनके पृथक-वास के लिए सरकारी केंद्रों में इंतजाम किया गया है।... वे भुगतान कर चिह्नित होटलों पर ठहर सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 13129 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों तथा 45 साल से अधिक उम्र के 53,284 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

प्रशासन ने अब तक 3,47,489 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.52 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)