देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,237 नए मामले, 12 और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,237 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 8,42,967 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती,आठ नवंबर आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,237 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 8,42,967 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 12 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े | Big Basket के डेटा में लगी सेंध, 2 करोड़ यूजर्स का ब्योरा डार्क वेब पर हो रहा सेल.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 6,791 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कृष्णा जिले में तीन, चित्तूर और विशाखापट्टनम में दो-दो, पूर्वी गोदावरी, गूंटूर, नेल्लोर, श्रीकाकुलम और पश्चिमी गोदावरी जिलों में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Gujarat: हाईकोर्ट ने संपादक के खिलाफ देशद्रोह का मामला खारिज किया, CM विजय रूपाणी को लेकर कही थी ये बात.

बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 86,63,975 नमूनों की जांच की गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 21,403 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\