देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये, एक और की मौत

मुंबई, 11 मई महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक अब कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,79,843 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 1,47,850 हो गई।

मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के 223 नये मामले सामने आये थे और दो मरीजों की जान चली गयी थी।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 124 नये मामले सामने आये जो राज्य में आज के कुल नये संक्रमितों का करीब आधा है। रत्नागिरि जिले में एक मरीज की मौत हा गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रत्नागिरि, जलगांव, नंदुरबार, लातूर, अकोला, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं था।

सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 211 मरीज स्वस्थ हुए और इस तरह अब तक महामारी से 77,30,581 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,412 हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)