देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,862 नये मामले, सात मरीज़ों की मौत

मुंबई, चार अगस्त महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,862 नये मामले मिले और सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 80,53,965 हो गयी, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,48,124 तक पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिन सात मरीज़ों ने दम तोड़ा उनमें मुंबई, पुणे, सतारा के दो-दो मरीज़ और ठाणे का एक मरीज़ शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अकेले मुंबई में कोविड-19 के 410 नये मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,099 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और अब तक कुल 78,93,764 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत दर्ज की गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)