देश की खबरें | अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 18 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,261 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 126 ही बनी हुई है।

पोर्ट ब्लेयर, 14 जून अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,261 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 126 ही बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से छह लोग संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए और 12 लोग हवाईअड्डे पर संक्रमित मिले। केन्द्र शासित प्रदेश में विमान से आने वाले सभी यात्रियों की ‘आरटी-पीसीआर’ जांच की जाती है और इसके बाद ही उन्हें वहां से बाहर जाने दिया जाता है।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी 110 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इनमें से 107 दक्षिण अंडमान जिले और तीन उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले में उपचाराधीन हैं। निकोबार जिले में संक्रमण का कोई भी मामला नहीं है। वहीं, 29 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7025 हो गई।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक 3,96,534 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.83 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश की आबादी करीब चार लाख है और अभी तक 1.31 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

इस बीच, सूचना, प्रचार एवं पर्यटन सचिव एसके सिंह ने रविवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश संक्रमण के नए मामलों में मामूली कमी आई है। साथ ही उन्होंने लोगों से इसको लेकर संतुष्ट ना होने और कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\