विदेश की खबरें | पाकिस्तान में राजमार्ग पर बस पलटने से 13 लोगों की मौत, 32 लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बृहस्पतिवार को राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
कराची, 20 मई पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बृहस्पतिवार को राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, सिंध प्रांत के सुक्कुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।
खबर के अनुसार, बस मुल्तान से कराची जा रही थी। हादसे के दौरान अधिकतर यात्री सो रहे थे। कई घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है।
उसके अनुसार, स्थानीय लोगों के यात्रियों को बाहर निकालने के बाद बस को भी ‘क्रेन’ की मदद से सीधा किया गया।
खराब बुनियादी ढांचे और यातायात कानूनों की अवहेलना के कारण पाकिस्तान में ऐसे कई सड़क हादसे होते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)