देश की खबरें | ओडिशा में कोविड के 10,489 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले आए, जो गत दिन के मुकाबले 688 कम हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,44,401 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर, 17 जनवरी ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले आए, जो गत दिन के मुकाबले 688 कम हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,44,401 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,484 हो गई है। मृतकों में दो भुवनेश्वर के और एक अंगुल के हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 70,117 नमूनों की जांच की गई और दैनिक जांच संक्रमण दर (टीपीआर) बढ़कर 14.96 प्रतिशत हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, खुर्दा जिला में सबसे अधिक 2,934 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि सुंदरगढ़ में 1,447, कटक में 786 और बालासोर में 433 नए मामले दर्ज किए गए।

विभाग ने बताया कि नए मामलों में 982 संक्रमित बच्चे हैं। रविवार को राज्य में 11,177 नए मामले आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस समय 75,797 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 24,764 मरीज खुर्दा जिले के हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,500 से अधिक होने की वजह से खुर्दा के अलावा सुंदरगढ़, संबंलपुर, कटक और बालासोर को ‘रेड जोन’ में रखा गया है।

वहीं, करीब एक हजार उपचाराधीन मरीज होने की वजह से पुरी, मयूरभंज और बोलांगीर उन जिलों में शामिल हैं जिन्हें ‘येलो जोन’ में रखा गया है।

बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 4,452 मरीज संक्रमण मुक्त हुए , जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 10,60,067 लोग महामारी को मात दे चुके हैं।

जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि दो जिलों सुंदरगढ़ और खुर्दा में टीपीआर काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि इन जिलों में टीपीआर क्रमश: 39.34 और 29 प्रतिशत है। मिश्रा ने बताया कि कालाहांडी, रायगढ़ा और कटक सहित 11 जिलों में दैनिक टीपीआर 10 प्रतिशत के करीब है।

उन्होंने बताया, ‘‘कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर में कमी आई है। हमें इस परिपाटी पर करीब तीन महीने तक नजर रखनी होगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\