West Bengal Shocker: कूच बिहार में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

कोलकाता, 10 अप्रैल: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक चार पहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार देर रात हुआ. मारे गए तीन लोगों में से दो की पहचान सुब्रत बर्मन और रतन बर्मन के रूप में हुई है. दोनों बाइक से सफर कर रहे थे. जिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीसरे पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जो उसी वाहन से यात्रा कर रहा था. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker : गोकुलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या

उक्त चार पहिया वाहन को स्थानीय दिनहाटा थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है. तीनों पीड़ित दिनहाटा कस्बे से सिताई की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे राठबाड़ी चौराहे पर मोड़ पर पहुंचे, उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस चौराहे पर खतरनाक मोड़ के चलते कई हादसे होते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार अपील करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है. कूचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सनी राह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि तीनों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.