VIDEO: पेट्रोल के पैसे मांगे तो पुलिस वाले ने पंप कर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर 1KM तक दौड़ाया
CCTV Footage

केरल के कन्नूर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कर्मी ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भाराया लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो पुलिसकर्मी ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को ही गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. बताया जाता है कि पेट्रोल के पैसे मांगने पर पंप कर्मचारी को गाड़ी से धक्का मारने वाला कन्नूर पुलिस के एएसआई है. कर्मचारी कार के धक्के के बाद जमीन के बजाय बोनट पर गिर गया. आरोप है कि इसके बाद भी एएसआई ने गाड़ी नहीं रोकी और बोनट में फंसे युवक के साथ गाड़ी दौड़ाता रहा. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कैद हो गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है. कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराएं लगाई गई हैं और उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है.

पैसे मांगने पर पंप कर्मी को कुचलने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को जब पुलिस चालक ने ईंधन के पैसे चुकाए बिना जाने की कोशिश की तो कर्मचारी अनिल पर हमला किया गया. सीसीटीवी फुटेज में अनिल को आरोपी के संतोष कुमार के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में दिख रहा है कि अनिल ने गाड़ी के सामने आकर संतोष को रोकने की कोशिश की. पुलिसकर्मी ने कार का इंजन चालू कर दिया और आगे बढ़ गया, जिससे अनिल बोनट पर गिर गया. उसके हाथ में चोट लगी. इसके बाद भी संतोष कुमार ने बोनट पर अटके अनिल को लेकर एक किलोमीटर गाड़ी चलाई. अनिल ने इसकी शिकायत टाउन पुलिस की.