UP Board 12th Result 2022 Declared: दसवीं का परिणाम घोषित, 88.18 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
छात्राएं (File Photo)

लखनऊ, 18 जून : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परीणाम दोपहर दो बजे जारी कर दिया गया. हाईस्कूल की परीक्षा में 88.18 प्रतिशत छात्रों की सफलता मिली है. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है.

उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कानपुर कीकरन कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं. टाप 10 की बात करें तो उसमें सात बालिकाएं और तीन बालक हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का 91.69 प्रतिशत रहा. यह भी पढ़ें : UP Board 12th Result 2022 Declared: results.upsmp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने शनिवार को प्रयागराज में नतीजों की घोषणा की. उनके साथ सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहे. यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं.