नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ, 2047 में फिर से वैसी ही स्थिति होगी.
गिरिराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, '1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ, पुनः 2047 तक वैसी परिस्थिति होगी.' उन्होंने आगे कहा है, 'देश विरोधियों के समर्थन से जेएनयू- एएमयू जैसे लोग विभाजन की बात करेंगे. 72 साल में जनसंख्या 33 करोड़ से 136 करोड़ हो गई. विभाजनकारी ताकतों का जनसंख्या विस्फोट भयावह है. देश बचाने को गांव-गांव नगर-नगर से आंदोलन होना चाहिए.'
Giriraj sees repeat of 1947 in 2047.
Population explosion of divisive forces is horrible, https://t.co/ORc2k7zRWX
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 17, 2018
गिरिराज के इस ट्वीट पर बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इसे वोटों के ध्रुवीकरण के लिए लोगों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष लोगों पर मुसलमानों को वोट बैंक बनाने का आरोप लगाने वाले ये लोग, अब समाज को बांटने वाली इस तरह की बातें कर हिंदुओं को वोट बैंक बनाने की फिराक में लगे हुए हैं.