थाईलैंड: गुफा में फंसे बच्चों के मां-बाप से फुटबॉल कोच ने मांगी माफी
Photo Credit: IANS

बैंकॉक. थाईलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को बचाने के अभियान अभी भी जारी है. गुफा में बच्चें और उनका कोच एक्कापोल चैंटवॉन्ग पिछले दो हफ्ते से फंसे हुए हैं. इस दौरान बच्चों के साथ फंसे कोच एक्कापोल चैंटवॉन्ग ने रेस्क्यू कर रहे टीम के साथ पत्र भेजकर बच्चों के माता-पिता से माफी मांगी है. उन्होंने चिठ्ठी में लिखा है कि अभी सारे बच्चे सुरक्षित हैं, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. वहीं बच्चों ने भी अपने पैरेंट्स को चिठ्ठी लिख चिंता न करने को कहा है.

खबरों के मुताबिक इन्हें गुफा से बाहर निकालने में तकरीबन 4 महीनें का वक्त लग सकता है.बता दें कि गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके फुटबॉल कोच को बचाने में बचावकर्मियों को प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ रहा है. चिआंग राय के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने कहा था कि पहले हमारे सामने समय को लेकर चुनौती थी लेकिन अब मौसम चुनौती बना हुआ है.

गौरतलब हो कि थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से लापता हो गए थे. जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और पता चला की सभी ने बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा बंद हो गया. जिसके कारण अंदर कोच और 12 बच्चें फंस गए. बता दें कि इन सभी की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.