राजस्थान: रविवार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं, जाने कारण
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर. राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. सरकार ने इस यह फैसला रविवार को राजस्थान सिविल सेवा आयोग की होने वाली परीक्षा के मद्दे नजर लिया गया है. सरकार इस फैसले से पेपर लीक और अन्य गलत तरीकों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है ताकि परीक्षा में कोई खलल न पड़े. नकल पर नकेल कसने के लिए राजधानी जयपुर जिले में 327 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही नकल को रोकने के लिए 69 सतर्कता दलबनाए गए हैं.

बता दें कि राजस्थान सिविल सेवा आयोग कि परीक्षा के कारण राजस्थान के 25 शहरों में मोबाइल बंद हैं. जिनमे भरतपुर ,धौलपुर, करौली ,हिंडौन, पाली ,जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर ,गंगानगर, हनुमानगढ़ ,शाहजहांपुर, भीलवाड़ा, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, कई और शहर भी शामिल हैं. आरएएस प्री परीक्षाइस परीक्षा 2018 में इस बार 1400 केंद्रों पर 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

आरएएस प्री परीक्षा में कुल 1017 पदों के लिए आवेदन निकला है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब इंटनेट को बंद किया गया हो. इससे पहले भी राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस भर्ती के दौरान राज्य में 20 घंटे तक लिए इंटरनेट सेवा बन की गई थी. जिसका असर आम लोगों पर भी देखा गया था.