पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के दौरान से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को भी आसनसोल (Asansol) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने यहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया. झड़प के लिए बीजेपी के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. कट मनी के मसले पर आसनसोल नगर निगम कार्यालय के बाहर बीजेपी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था.
आसनसोल के मेयर और टीएमसी नेता जे तिवारी (J Tiwari) ने कहा, ' बीजेपी यहां मुझपर हमला करने के इरादे से आए थे लेकिन निगम के दरवाजे को भी छू नहीं पाए.' तिवारी ने बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा अगर आप बीजेपी के बंदर हैं तो हम आसनसोल में आपके लिए पिंजरा तैयार कर चुके हैं, हम बंदरों को कैद में रखने की क्षमता रखते हैं.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला करने की प्रक्रिया तेज करने का किया अनुरोध
#UPDATE The incident occurred yesterday, not today as reported earlier. 13 BJP workers were arrested after a clash between them and Police broke out later during a protest outside Asansol Municipal Corporation office over 'cut money' issue https://t.co/BaivAefODd
— ANI (@ANI) July 6, 2019
Asansol Mayor & TMC leader J Tiwari: They had come with the intention to attack but couldn't even manage to touch the gate of the corporation. Babul Supriyo, if you are BJP's monkey then we've a cage ready for you in Asansol, we've the capability to keep monkeys like you caged. pic.twitter.com/QEeIL48z0V
— ANI (@ANI) July 6, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय से ही आसनसोल पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के लिए जंग का मैदान बना हुआ है. यहां आए दिन बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत होती रहती है. आसनसोल बीजेपी का गढ़ है और लोकसभा के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है. यहां से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सांसद हैं.