नई दिल्ली: तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव आज राज्य में विधानसभा भंग करने का एलान कर सकते हैं. जिससे अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यहां भी चुनाव कराया जा सके. बता दें कि विधानसभा के लिए समय पूर्व चुनाव की अटकलें लगाईं जा रही थी. इन तमाम अटकलों के बीच सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति रविवार को जनसभा का आयोजन कर रही है. समय से पहले चुनाव के बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है और ऐसे में सभी निगाहें मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर टिक गयी है कि आज की सभा में वह क्या बोलेंगे.
सूत्रों के अनुसार प्रदेश कैबिनेट की एक बैठक रविवार को दोपहर बाद बुलाई गई है. इसके बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा. केटीआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री के बेटे और आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव ने कहा कि 'आप हमारे पार्टी नेता द्वारा महत्वपूर्ण राजनीतिक घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस जनसभा में 25 लाख लोग हिस्सा लेंगे. तेलंगाना विधानसभा के चुनाव अगले साल आम चुनाव के साथ होने हैं.
मुख्यमंत्री के कार्यकाल की आज चौथी वर्षगांठ
2 सिंतंबर को राव अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ मना रहे हैं. रैली के बहाने टीआरएस अपनी उपलब्धियों को गिनाना चाहती है. बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का कार्यकाल मई 2019 को समाप्त होगा. तेलंगाना में अप्रैल 2019 में चुनाव निर्धारित हैं.