मुंबई: महाराष्ट्र का सियासी मिजाज लगातार करवट ले रहा है. शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ जा चुकी है. जिसके बाद सबसे अधिक सीटों वाली बीजेपी राज्य में विपक्षी पार्टी है. इस बीच महाराष्ट्र नव निर्माण पार्टी (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बाल ठाकरे की जयंती के दिन हिंदुत्व की विचारधारा की ओर रूख कर लिया है. एमएनएस ने इसके लिए सबसे पहले पार्टी का झंडा बदला है. राज ठाकरे की मनसे ने गुरुवार को पार्टी के महाधिवेशन से पहले अपनी पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया.
पार्टी का नया झंडा भगवा रंग का है. नए भगवा झंडे में शिवाजी महाराज के शासन की राजमुद्रा मुद्रित है. पार्टी के झंडे को जारी करने से पहले पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चाचा बाला साहब ठाकरे को याद किया. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने आज अपने बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) को सक्रिय राजनीति में उतारने की घोषणा की है.
यहां देखें MNS का नया झंडा-
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray's son Amit Thackeray has also been inducted into the party today. https://t.co/raNPqraP3j
— ANI (@ANI) January 23, 2020
गौरतलब है कि एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएनएस और बीजेपी हाथ मिला सकते हैं. मनसे के महाधिवेशन के बाद गठबंधन पर भी राज ठाकरे अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं.