लोकसभा चुनाव 2019: 'पत्नी अत्याचार विरोधी संघ' के प्रमुख दशरथ देवड़ा एक बार फिर उतरेंगे चुनावी मैदान में, गुजरात से आजमाएंगे किस्मत
दशरथ देवड़ा (Photo Credit- YouTube)

अहमदाबाद:  ‘पुरुषों के उत्पीड़न’ के खिलाफ आवाज उठाने वाले गैर सरकारी संगठन ‘अखिल भारतीय पत्नी अत्याचार विरोधी संघ’ (Akhil Bhartiya Patni Atyachar Virodhi Sangh) के प्रमुख दशरथ देवड़ा (Dashrath Devda) एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव में गुजरात से अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्होंने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह ‘‘पत्नियों से पीड़ित’’ पतियों के लिए आवाज उठाएंगे. देवड़ा ने मंगलवार को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा.

देवड़ा ने कहा, ‘‘ मैं उन पतियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा जिन्हें उनकी पत्नियों या ससुराल वालों दहेज के नाम पर पीड़ित किया है. ’’ देवड़ा तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इससे पहले वह 2014 लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर चुके हैं लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मेघालय में RBI के पूर्व अधिकारी कांग्रेस में हुए शामिल, कहा- बीजेपी की आर्थिक नीतियों से बर्बादी देख लिया फैसला

देवड़ा ने कहा, ‘‘ मैं दूसरे उम्मीदवारों की तरह प्रचार पर पैसा नहीं खर्च करता. मैं घर-घर जाकर लोगों से मिलता हूं और उनसे वादा करता हूं कि मैं पुरुषों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करूंगा. अगर मैं सत्ता में आया तो मैं उन पतियों के लिए आवाज उठाऊंगा जिनकी पत्नियां भादंवि की धारा 498 (घरेलू हिंसा) का इस्तेमाल कर उन्हें पीड़ित कर रही हैं.’’

देवड़ा ने कहा कि वह भादंवि की इस धारा को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे, जिसका कई लोगों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने पुरुषों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग की स्थापना करने की मांग का मुद्दा भी उठाया.