
Sanjana Ghadi Joins Shiv Sena: मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना UBT को तगड़ा झटका लगा है. संजना घाड़ी, जो कि उद्धव ठाकरे गुट की प्रवक्ता रही हैं, और उनके पति संजय घाड़ी ने 13 अप्रैल को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने हो गए.
जानें पार्टी छोड़ने की पीछे की वजह?
संजना घाड़ी कुछ समय पहले ठाकरे गुट ने प्रवक्ताओं की एक सूची जारी की थी, जिसमें संजना घाड़ी का नाम नहीं था, हालांकि बाद में उनका नाम जोड़ा गया. माना जा रहा है कि इसी कारण वे नाराज थीं और इस निर्णय को लेकर उन्होंने पार्टी बदलने का मन बना लिया था.
संजना घाड़ी शिवसेना में शामिल
Sanjana Ghadi Join Shiv Sena : संजना घाडी यांचा शिवसेनेत प्रवेश, ठाकरेंना दे धक्का#sanjanaghadi #Shivsena pic.twitter.com/Ia3wP7DUZM
— ABP माझा (@abpmajhatv) April 13, 2025
संजना घाड़ी मुंबई में शिवसेना ठाकरे गुट की एक अहम नेता मानी जाती रही हैं और वे पार्षद भी रह चुकी हैं. इस बदलाव से उद्धव ठाकरे के गुट को बीएमसी चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि उनके साथ शिवसेना UBT के सैकड़ों कार्यकता शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना में शामिल हुए.
वहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने संजना घाड़ी और उनके पति, पूर्व नगरसेवक संजय घाड़ी के शामिल होने पर फोटो पोस्ट कर ट्वीट किया. एकनाथ शिंदे ने लिखा. उद्धव गुट की उपनेता और प्रवक्ता संजना घाड़ी और उनके पति, पूर्व नगरसेवक संजय घाड़ी ने आज शिवसेना पार्टी में औपचारिक प्रवेश किया. इस दौरान संजना घाड़ी को पार्टी की ओर से शिवसेना उपनेता और प्रवक्ता की दोहरी जिम्मेदारी दी गई.