कोलकाता: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(Bhartiya Janta Party) के खराब प्रदर्शन को 'जनता का जनादेश' करार देते हुए, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कहा कि चुनावी नतीजे 2019 आम चुनाव के सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "लोगों ने भाजपा के विरुद्ध वोट दिया है. यह जनता का जनादेश है. यह इस देश के लोगों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, अन्याय, अत्याचार, संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ जीत है.
इसके अलावा यह गरीबों, किसानों, युवाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यकों, सामान्य जातियों के लोगों के लिाए काम न करने के विरोध की जीत है." बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों(राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि भाजपा पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है.
Victory of democracy and victory against injustice, atrocities, destruction of institutions, misuse of agencies, no work for poor people , farmers, youth, Dalits, SC, ST, OBC, minorities and general caste 2/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2018
People voted against BJP. This is the people’s verdict and victory of the people of this country 1/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2018
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2018: कांग्रेस मस्त-बीजेपी पस्त, जानें किस सीट पर कौन से दिग्गज का क्या है हाल
उन्होंने कहा, "यह 2019 के फाइनल मैच से पहले सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार, जनता हमेशा लोकतंत्र में 'मैन ऑफ द मैच' होती है. विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं."