कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को सोमवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि वह मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी हैं. उन्होंने अब्दुल्ला से सकारात्मक बने रहने की अपील की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘फारूक अब्दुल्ला जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. यह आपके लिए मुश्किल समय है. हम आपके साथ खड़े हैं. कृपया सकारात्मक बने रहिए. हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.’’
यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर ममता बनर्जी पर भड़की बंगाली एक्ट्रेस अपर्णा सेन, कहा- बंगाल के लोग आपकी जिम्मेदारी हैं
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kahsmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद 82 वर्षीय अब्दुल्ला को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में ले लिया गया था.