बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, PWD को लेकर कही ये बात
गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Facebook)

पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार पर एक बार से निशाना साधा है. दिल्ली में जलभराव को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि अभी मैं अर्बन डेवलेपमेंट कमेटी की बैठक से आ रहा हूं जहां दिल्ली में पानी जमा होने की समस्या पर बहुत बड़ी डिबेट थी. लेकिन वहां पर PWD आई ही नहीं. उन्होंने कहा कि इतने सीरियस हैं अरविंद केजरीवाल जी और उनकी एजेंसी. गौतम गंभीर ने कहा कि मिंटो ब्रिज पर एक आदमी की मौत के बावजूद PWD वहां मौजूद न हो इससे उनकी सीरियसनेस का पता चलता है. गौतम गंभीर लगातार सीएम केजरीवाल की सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इससे पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री जी, आज लोगों को बता ही दीजिये -दिल्ली सरकार के अंतर्गत क्या क्या आता है विज्ञापन विभाग के इलावा? . वहीं मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि GGF का कांति नगर COVID सेंटर आज भी बंद है. अरविंद केजरीवाल जी, VC पर आपके आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं. क्या मिलकर काम करने की बातें सिर्फ विज्ञापनों और TV के लिए हैं? अगर क्रेडिट ही चाहिए तो बेशक आप आकर उद्घाटन कर दें. राजनीति के लिए सारी ज़िंदगी पड़ी है.

गौतम गंभीर का ट्वीट:-

गौतम गंभीर का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि दिल्ली में रात भर हुई भारी बारिश के कारण मिंटो रोड पर हुए जलभराव के चलते पिछले सप्ताह रविवार की सुबह लगभग 60 साल का एक व्यक्ति डूब गया था. मृतक टेम्पो चालक था. वहीं एक बस चालक, कंडक्टर और एक ऑटो-रिक्शा चालक को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया था. वहीं इस घटना के बाद से केजरीवाल की सरकार विपक्षियों के निशाने पर हैं.