नई दिल्ली: तेल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है. तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल (Petrol) की कीमत में 33 पैसे और डीजल (Diesel) की कीमत में 36 पैसे की कटौती की, इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 73.24 रूपये प्रति लीटर और डीजल 68.49 रूपये प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल 33 पैसे की कटौती के साथ 78.8 रूपये प्रति लीटर और डीजल 71.33 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. तेल के दामों में लगातार हो रही कटौती से गुरुवार को डीजल 3 महीने के निचले स्तर और पेट्रोल 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी 16 अगस्त से शुरू हुई थी. उस समय दिल्ली में पेट्रोल का भाव 77.14 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 84.58 रुपए प्रति लीटर था. आज डब्लूटीआई क्रूड 50.67 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 59.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था.
दिल्ली, मुंबई के अलावा देश के अन्य महानगरों में भी तेल की कीमतों में गिरावट हुई. गुरुवार को चेन्नई में पेट्रोल 76.01 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 75.24 और बेंगलुरु में 73.81 रुपये प्रति लीटर हो गया. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73.57 रूपये प्रति लीटर था.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर से 10 रुपये से ज्यादा घटा है. चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था. वहीं, डीजल का भाव दिल्ली में 17 अक्टूबर को 75.69 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर जाने बाद सात रुपये से ज्यादा कम हुआ है.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह तेजी देखी जा रही है. हालांकि ब्रेंट क्रूड(Brent Crude) का भाव बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 61 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई(WTI) 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ था.