Surgical Strike 2: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- जवाबी हमले का दुस्साहस किया तो पूरा पाकिस्तान  कब्रिस्तान बन जायेगा
कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit: ANI)

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमला करके जैश सरगना मसूद अजहर के ठिकानों को नेस्त नाबूद कर दिया. भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसका कहना है कि इसका बदला वह जरूर लेगा. पाकिस्तान के इस गीदड़ भभकी के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने जवाबी हमले का दुस्साहस किया, तो उसका पूरा मुल्क कब्रिस्तान बन जायेगा.

विजयवर्गीय ने भारतीय वायुसेना के इस जवाबी कार्रवाई के लिए तारीफ किया है. उन्होंने कहा कि "दुश्मन देश की सीमा में घुसकर हमला करने के बाद सकुशल वापसी का साहसिक कारनामा दुनिया में अमेरिका और इजराइल जैसे दो-तीन देश ही कर पाते हैं. आज भारत इन देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है." इसके लिए भारतीय वायुसेना के जवानों का तारीफ की जानी चाहिए. यह भी पढ़े: Surgical Strike 2: पाकिस्तान को इसलिए मानना चाहिए भारत का एहसान, जो काम वो नहीं कर सका वो हमने कर दिखाया

कैलाश विजयवर्गीय इस बयान को इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC) अस्पताल के एक शिलान्यास समारोह में शामिल होने पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने पाकिस्तान के बारे में यह बयान दिया. बता दें कि भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश के कई ठिकानों को 26 फरवरी के सुबह तड़के नष्‍ट कर दिया. जिस हमले के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 200 से 300 लोग मारे गए है.