लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पासपोर्ट ऑफिसर के पास अपने पासपोर्ट की फॉर्मैलिटी पूरी करने गए एक कपल की अर्जी इसलिए खारिज कर दी गई, क्योंकि वो अलग-अलग धर्म से थे.वही अब पासपोर्ट जारी करने से इनकार करने वाले पासपोर्ट ऑफ़िस के कर्मचारी का तबादला कर दिया गया है. खबरों की मानें तो पासपोर्ट ऑफिसर ने हिंदू-मुस्लिम कपल का एप्लीकेशन खारिज करने से पहले उन्हें 'शर्मिंदा' भी किया. वहीं, पुरुष को अपना धर्म बदलकर हिंदू बनने की नसीहत भी दे डाली. बाद में कपल ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पासपोर्ट ऑफिसर का तबादला कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने साल 2007 में लखनऊ में तन्वी सेठ से शादी की थी. उनकी एक छह साल की बेटी भी है. अनस सिद्दीकी ने 19 जून को अपने और अपनी पत्नी के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.उनके पास सारे लीगल डॉक्यूमेंट थे.
Inter-faith couple harassed at passport office: Husband says, 'I was told I should change my religion & take 'pheras'. Wife says, 'We hope it doesn't happen to anyone else, in 11 yrs of marriage we never faced this. Later officials apologized & we got our passports.' #Lucknow pic.twitter.com/cqTIKc50Kc
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2018
मामले की गंभीरता के मद्देनजर लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि उनके पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं. आधिकारिक ने बताया जिस कर्मचारी की गलती थी उसके खिलाफ एक शोज नोटिस जारी किया गया है और कार्रवाई भी की जाएगी. हमें इस घटना पर खेद है और यह सुनिश्चित होगा कि इसे दोहराया नहीं जाएगा.
सिद्दीकी के अनुसार इसके बाद पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा ने मुझे बुलाया और अपमानित करने लगा. उसने कहा कि मैं हिंदू धर्म अपना लूं, वर्ना मेरी शादी मानी नहीं जाएगी. उसने नसीहत दी थी कि हमें फेरे लेकर शादी करनी चाहिए और धर्म बदलना चाहिए.