Kerala Bus Accident: केरल के राजापुरम के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. शादी समारोह में शामिल होने जा रही बारातियों से भरी बस का संतुलन खोने की वजह से बस घर से जा टकराई. जिसकी वजह से अब तक 6 लोगों की जा गई हैं. वहीं हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. ये सभी लोग कर्नाटक से केरल आ रहे थे. तभी करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ. वहीं घटना पर केरल के सीएम पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने दुःख जताया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जो तस्वीर शेयर की गई है. उसमें देखा जा सकता है कि बस की टक्कर घर से होने के बाद वह पलट गई हैं. वहीं हादसे को लेकर कासरगोड जिला कलेक्टर ने बताया कि बस में करीब 70 लोग सवार थे. 44 लोगों में से 33 लोगों का इलाज कान्हांगड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Tragedy: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट आए लोगों पर गिरा लिंटर, 17 की मौत, सीएम योगी ने दुख जताते हुए कहा- पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे
केरल में बस हादसा:
#UPDATE There were about 70 people on the bus. Out of 44 being treated, 33 people are undergoing treatment at Kanhangad district hospital. 5 died at Putankal Taluk Hospital & 1 died at Kanhangad district hospital: Kasaragod District Collector, Kerala https://t.co/TZwur3x1BR
— ANI (@ANI) January 3, 2021
ख़बरों की माने तो जिन 33 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को इसके बारे में सूचित कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं. केरल में दुर्घटना की बात करें तो इसके पहले कुथिरन के पास में 31 दिसंबर की सुबह एक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा सात वाहन सहित एक लॉरी के कार से टकराने पर हुआ था.