नई दिल्ली: आईडीबीआई (IDBI BANK) बैंक के एमडी एंव सीईओ महेश कुमार जैन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. बताना चाहते है कि जैन का कार्यकाल तीन साल का होगा. यह जानकारी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी राजीव कुमार ने ट्वीट के जरिए दी। जैन की सैलरी 2.25 लाख रुपए प्रतिमाह प्लस अलाउंसेज होगी। महेश कुमार जैन के पास बैंकिंग क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. आईडीबीआई बैंक से पहले बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं. महेश कुमार जैन ने एमबीए, एफआरएम और कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
महेश कुमार भारतीय बैंक संघ की विभिन्न समिति के सदस्य भी रहे हैं. दूसरी तरफ जैन की आरबीआई में नियुक्ति का आईडीबीआई बैंक (IDBI BANK) के शेयर पर नकारात्मक असर देखने को मिला है.
Govt. appoints experienced banker Mahesh Kumar Jain , MD & CEO of #IDBI Bank as Dy. Governor, #RBI for a term of three years . @PMOIndia @FinMinIndia @PIB_INDIA pic.twitter.com/2qzmtOOJ5G
— Rajeev kumar (@rajeevkumr) June 4, 2018
Mahesh Kumar Jain, MD & CEO of IDBI Bank, appointed as Deputy Governor of Reserve Bank of India (RBI) for a term of three years pic.twitter.com/jH69Jq7Hgk
— ANI (@ANI) June 4, 2018
ज्ञात हो कि आरबीआई (RBI) में गवर्नर उर्जित पटेल के नीचे 3 डिप्टी गवर्नर- बीपी कानूनगो, विरल वी आचार्य और एनएस विश्वनाथन पहले से ही हैं. चौथे डिप्टी गवर्नर के रुप में महेश कुमार जैन भी आरबीआई से जुड़नेवाले है.