Domestic LPG Cylinder Price Hiked: बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. नई कीमतों के लागू होने के बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो वजनी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 859.50 रुपये हो गई है. संशोधित दर 17 अगस्त से लागू हो गई है. आईओसी की पहल, मिस्ड कॉल देकर प्राप्त कीजिए एलपीजी कनेक्शन
देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों में सौ का आंकड़ा पार करने के बाद पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों में भी तेजी आई है. 1 जुलाई को ही घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी, जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये का इजाफा किया गया. तब 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1,550 रुपये हो गई थी.
भारत काफी हद तक कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है और कीमतें बाजर से जुड़ी हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम में वृद्धि होने पर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं. इसके आधार पर तेल कंपनियों ने पिछले कुछ हफ़्तों में डीजल और पेट्रोल के बिक्री मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी की है.
Petroleum companies increased the price of domestic LPG cylinders by Rs 25. The price of a non-subsidized 14.2 kg cylinder in Delhi is now Rs 859.50. Earlier on July 1st, the price of the LPG cylinder was increased by Rs 25.50. New rates are effective from 17th August.
— ANI (@ANI) August 18, 2021
केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 29.11 करोड़ लोगों के पास घरेलू गैस कनेक्शन हैं तो सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 4.23 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं. केंद्र सरकार ने एलपीजी कनेक्शन पाने की प्रक्रिया को पहले से आसान बनाया है. जिस वजह से हर वर्ष उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है.
इसके अलावा वित्त मंत्री ने एक फरवरी 2021 को अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले ही जारी किए जा चुके आठ करोड़ एलपीजी कनेक्शन के अलावा और एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. इसके लिए पीएम मोदी ने 10 अगस्त को उज्जवला 2.0 भी लॉन्च किया है.